चंदौली

चंदौली।जेई के प्रयास से कस्बा में पानी सप्लाई शुरु


चहनिया। चहनियां कस्बा में विगत पांच दिन से बन्द पानी की सप्लाई को जेई जलनिगम के प्रयास से शुरू किया गया। स्विचवाल खुद अपनी गाड़ी पर लादकर ले आये जेई ने शनिवार की देर रात तक मरम्मत कार्य किया। पानी की सप्लाई शुरू होने से कस्बा सहित आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। चहनियां जल निगम की टँकी से कस्बा सहित सोनहुला, सिंगहा, खण्डवारी, रमौली, जगरनाथपुर को पानी की सप्लाई होती है। जो अंडरग्राउंड पाइप क्षतिग्रस्त होने से पांच दिन से पानी की सप्लाई नही आ रही थी। भीषण गर्मी के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था । क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त करने के लिए तीन दिन से गढ्ढा खोदकर दुरुस्त कराया जा रहा था। किंतु स्विचवाल न होने से कार्य रुका हुआ था । शनिवार को जेई सतेंद्र कुमार ने अपनी दो पहिया वाहन पर वाराणसी से स्विचवाल लादकर चहनियां ले आये । देर रात्रि तक आपरेटर कपिल सिंह के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कराया। रविवार को पानी की सप्लाई शुरू होने से कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली । जेई सतेंद्र कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अन्य क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड पाइप को दुरुस्त कराया जायेगा।