चंदौली

चंदौली।तेज धूप में प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क


सैयदराजा। बढ़ती धूप प्रत्याशियों का तेज होता जनसम्पर्क चुनाव परिणाम बाद बतायेगा परिणाम। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकास खण्ड बरहनी के सेक्टर नम्बर 3 में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु बसपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती उषा देवी पत्नी राम भोग मौर्या सोमवार को पडऩे वाले वोट को देखते हुए शनिवार की सुबह क्षेत्र के चारी, बरठी, रेवसा, बरहनी, दैथा, चिरईगाव, पौनी, परेवा, जेवरियाबाद व रामपुर गांव में प्रत्याशी श्रीमती उषा देवी पत्नी राम भोग मौर्या अपने समर्थकों के साथ जाकर जनसम्पर्क किया और बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया और भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से कहा। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती उषा देवी ने गांवों में नुक्कड़ सभा भी किया। कहा कि भाजपा की झूठ बोलने की पार्टी है और केवल झूठा वादा करने मे देश के प्रधानमंत्री व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माहिर हैं। सैयदराजा बसपा विधानसभा प्रभारी राम भोग मौर्या ने कहा कि बसपा प्रत्याशी श्रीमती उषा देवी को चुनाव जीताने का कार्य करे चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता अपने सेक्टर में जितने भी समस्या रहेगी उसको जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से हल कराया जायेगा। जनसंपर्क के दौरान चन्द्रशेखर बिन्द, रोहित प्रजापति, सूरज सिंह, विनोद भारती, संजय राय, दाड़ी, इम्तियाज अंसारी, नीतीश मौर्य, राजकुंवर पांडेय, समसू अंसारी, विकास मौर्य, दया सहित अन्य लोगो ने जनसम्पर्क किया। इसी तरह अन्य सपा, भाजपा, कांग्रेस आदि प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क कर अपने समर्थ न में वोट मांगा।