चंदौली

चंदौली।आक्सीजन के लिए धूप में लग रही लाइन


मुगलसराय। क्षेत्र के चन्धासी गांव के निकट जी टी रोड स्थित इण्डियन गैसेस लिमिटेड में आक्सीजन आपूर्ति को लेकर इन दिनों मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। आक्सीजन प्राप्त करने के लिए मरीजों के तिमारदारो संिहत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारियों की अल सुबह लम्बी लाइन लग रही है। यही नहीं यहां से वाराणसी भी आक्सीजन भेजा जा रहा है। जिससे उपरोक्त कारखाने पर गैस आपूर्ति का दबाव बढ़ गया है। बताया जाता है कि कोरोना के शिकार अधिकांशत: लोगों की आक्सीजन के कमी से ही मौत हो रही है। ऐसे में चिकित्सकों के परामर्श पर लोग किसी भी तकलीफ को उठाकर गैस सिलिण्डर को आक्सीजन से भर लेना चाहते है। लाइन में लगे कई लेागों ने बताया कि तेज धूप के बावजूद हम लेाग भूखे प्यासे ही आक्सीजन लेने के लिए लाइन में लगे हुए है। लोगों का कहना है कि यदि कोई आक्सीजन लेने आता है तो उसे भी दिया जाय कारण की लोग आने वाली दिक्कत को देखते हुए आक्सीजन सिलेंडर रखना चाहते है। यहां किसी तरह कि छाया व पानी की सुविधा नहीं है। लाइन में लगे लोग कहीं से भी बोतल में पानी भर लेने के तलाश में भी रहते है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहां से कुछ कालाबाजारी भी हो रही है। वैसे इस बावत किसी सक्षम अधिकारी या कारखाना प्रबन्धक से बात नहीं हो पायी।