मुगलसराय। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में शिष्यों द्वारा दहेज रहित शादी कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अग्रवाल सेवा संस्था स्थित बेचूपुर में दहेज रहित शादी करायी गयी। शादी में दूल्हा दुल्हन साधारण वेशभूषा में रहे। बिना हल्दी, मंडप आदि रस्मों के पूर्ण परमात्मा की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न हुआ हुआ। जहां दहेज के नामोनिशान न नहीं रहा। जगतगुरु तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज जी के सान्निध्य में होने वाले विवाह अनोखे हैं जिनमें बिना बैंड बाजे के, साधारण वेशभूषा में होने वाले विवाह चर्चा का विषय बने हुए हैं। गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट में शादी सम्पन्न हुआ। साधारण वेशभूषा में कम लोगो की उपस्थिति के साथ बिना नाच गाने के बहुत ही शालीन व सभ्य तरीके से विवाह संपन्न हुआ। ग्राम पुरखास तहसील घोरावल जिला सोनभद्र की निवासी भक्तमति कंचन दासी सुदामा दास कोल का विवाह ग्राम सेमरा कुसही तहसील नौगढ़ के निवासी भक्त सुग्रीव दास जटाधारी दास प्रजापति के साथ बहुत ही साधारण तरीके से हुआ। इस विवाह में नाममात्र लोग शामिल हुए साथ ही दान दहेज का कोई नामोनिशान नहीं था। जिसमें गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट में दूल्हा दुल्हन विवाह बंधन में बंध गए।इसमें सादगी की मिशाल पेश की है।