बबुरी। स्थानीय क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान निकेतन पांडेयपुर चंदाइत में चल रहे दो दिवसीय इंडोर गेम प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कौन बनेगा सैकड़ा पति, पानी बचाओ, चील झपट्टा, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, लाठी मारो बाल्टी जीतो, जैसे दर्जनों गेमों का प्रतियोगिता कराया गया। वही इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वैसे तो इन सभी प्रतियोगिता में सभी गेमों में रोमांच भरा था लेकिन वही कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ा पतिÓ खेल सबसे रोचक रहा। वही बतौर अतिथि ग्राम प्रधान पचोखर महेंद्रलाल श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की अति आवश्यक हिस्सा है। लेकिन जिंदगी की सीख केवल किताबों में ही नहीं मिलती, बल्कि इस प्रकार के खेलों से विद्यार्थियों में संयम, दृढ़ता, गंभीरता, एकाग्रता, सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है। खेलकूद में होने वाली हार जीत भी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता-असफलता के समय संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती है। इस प्रतियोगिता में दिव्यांश चौबे, लक्षिका जायसवाल, अंजलि, संजना, मनजीत, आर्यन, मनीषा, प्रियांशु, आदित्य अभिषेक, सोनाक्षी, मानवी, सृष्टि, अनन्या शीतल, अनिकेत, नितेश, सूरज अंकित, अंकुश, प्रिंस सहित दर्जनों बच्चों ने प्रतिभाग किया। वही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी कुमार चौबे ने किया।