चंदौली

चंदौली।पं० पारसना का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान:दीनबंधू


मुगलसराय। स्थानीय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण मे सादगी भरे माहौल मे नगर पालिका परिषद के प्रथम चेयरमैन नगर मालवीय उपाधि से विभूषित महाविद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पं० पारस नाथ तिवारी बाबा की 29वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण मे स्थापित बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर आयोजित गोष्ठी में स्व० तिवारी के जीवन व उनके कृतित्व पर चर्चा की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा० दीनबंधु तिवारी ने कहा कि बाबा एक कुशल प्रशासक और विकास क्रम मे निरंतर प्रगतिशीलता रखने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने जहाँ स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभा स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार कराया वहीं प्रथम चेयरमैन के रूप मे नगर को विकास की गति दी। इसके अलावा उन्होने शिक्षा के महत्व को समझते हुए नगर को विभिन्न शैक्षिक संस्थान दिये और क्षेत्र मे महाविद्यालय की स्थापना कर उच्च शिक्षा का महत्व बताया। उन्होने मुगलसराय को आजादी के उड़ान भरने हेतु एक नई दिशा दी जिससे क्षेत्र देश के अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सके। उक्त अवसर पर डा० योगेन्द्रनाथ ओझा, डा० संजय कुमार पांडेय, डा० वंदना ओझा, डा० इशरतजहाँ, डा० मनोज कुमार पांडेय एडा० अरूण पांडेय, गुलजबीं अख्तर अंसारी, डा० अमित राय,डा० कामेश सिंह, डा हेमंत सिंहए हर्षवर्धनएसंजय कुमार अमितेश कुमार, डा० बृजेश मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, युवराज सूर्य अजय प्रकाश आदि ने बाबा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन डा० संजय पांडेय ने किया।