चंदौली

चंदौली।प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन


सैयदराजा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान तेज हो गयाह ै। इसी क्रम में विकास खण्ड बरहनी के सेक्टर नम्बर 4 में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु संवईया गांव निवासी बसपा समर्थित प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह उर्फ छोटू शुक्रवार की सुबह डिलिया, मानिकपुर, सानी, बगही कुम्भापुर, मनराजपुर, काजीपुर गांव में जाकर जनसम्पर्क किया और बङे बुजुर्ग महिलाओं व बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह उर्फ छोटू ने सिधना गांव में नुक्कड़ सभा भी किया सभा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का लोगों से आहृवान किया। कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता अपने सेक्टर में जितने गांव है रोड, नाली, हैंड पंप सहित साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और जरूरत मंद लोगो की सहायता करना होगा।। जनसंपर्क के दौरान बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अशोक कुमार विधानसभा प्रभारी, सिधना प्रधान सोनू सिंह, समुंदर, हरिहर, रामबली, जीता, विजय, गिरी, अभिषेक सिंह, विजय बहादुर सिंह भुजना, आनंद, सुनील पटेल, जिला महासचिव सहित अन्य लोग शामिल रहे। इसी तरह सपा, कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जनसम्पर्क कर लोगों से समर्थन मांगा।