चंदौली। कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव-2022 सातवें चरण के मतदान के मद्देनजर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी प्रशासनिक तैयारियों के बीच कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक सभी नामांकन कक्षों में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे लेकिन पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। वहीं पहले दिन नामांकन पत्रों की खरीद के लिए कुल 22 लोग पहुंचे। जिसमें सकलडीहा विधायक और सकलडीहा से सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह यादव, सकलडीहा से बसपा प्रत्याशी घनश्याम त्रिपाठी के अलावा सकलडीहा से ही जन अधिकार पार्टी के अजय कुमार वर्मा शामिल हैं। वहीं सैयदराजा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह व बसपा के अमित यादव ने नामांकन पत्र लिया। चकिया विधानसभा की बात करें तो सपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार समेत बसपा प्रत्याशी विकास आजाद लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के अंजुमन व निर्दल उम्मीदवार के रूप में रामभरोस शामिल रहे। दिलचस्प यह है कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से किसी भी बड़े दल के प्रत्याशी ने पर्चा नहीं लिया। जिसके पीछे भाजपा व सपा जैसी पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं होना प्रमुख वजह बताई जा रही है।