Uncategorized

चंदौली।बोर्ड परीक्षा आज से, तैयारियां पूरी


चंदौली। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का 16 फरवरी से आगाज हो रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने बुधवार को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिला प्रशासन ने जिले को पांच जोन और 16 सेक्टरों में बांटा है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे। वहीं उड़ाका दल की टीमें भी चक्रमण करती रहेंगी। नकल माफियाओं पर एसटीएफ की नजर रहेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 100 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 68342 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में कुल 34635 परीक्षार्थी हैं। इसमें बालक 18278 और बालिकाएं 16478 हैं। वहीं इंटर में कुल 33577 परीक्षार्थी हैं। इसमें बालक 18238 और बालिकाएं 15339 हैं। सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक परीक्षा सम्पन्न होगी। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की प्रारम्भिक हिंदी, इंटर की सैन्य विज्ञान व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर आदि लगवाए गए हैं। इसके जरिए परीक्षा की निगरान की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की रिकार्डिंग सुरक्षित रखनी होगी, ताकि साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध करा सकें। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। जो परीक्षा केंद्र के साथ ही आसपास की निगरानी करेगा। इसके अलावा 100 स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। जोनलए सेक्टर मजिस्ट्रेट और उ?ाका दल की टीमें परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण कर हालात का जायजा लेती रहेंगी। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डबल लाक में रखे जाएंगे। स्ट्रांग रूम की चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे के सामने प्रश्नपत्रों के लिफाफे की सील खुलेगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक.चौबंद रहेगी। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या हेराफेरी की आशंका न रहे।