चंदौली। सूबे के कैबिनेट मंत्री मत्स्य डा० संजय निषाद शुक्रवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक पैलेस में स्वागत एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत व उनके समर्पण को सराहा। साथ ही अपने समाज के वोट को एकत्रित व एकजुट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहले निषाद समाज के लोग शिकार हुआ करते थे लेकिन भाजपा के साथ सत्ता का गठजोड़ करके अपने हिस्सेदार बन गए हैं। पहली बार दिल्ली से मछुआ समाज के कल्याण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये यूपी को मिले है। जिससे मछुआ समाज का कल्याण व विकास किया जाना है। यूपी में पहली बार मत्स्य विभाग को अलग विभाग का दर्जा मिला है। मत्स्य व्यवसाय से जुड़े गरीब व मध्यम वर्गीय मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है। यदि मछुआरों के पास अपनी नाव व जाल है तो वह इस योजना के तहत बिना किसी सिक्योरिटी के 1.60 लाख तक का क्रेडिट कार्ड लिमिट प्राप्त कर उससे लाभान्वित हो सकते हैं। कहा कि मुख्यमंत्री सम्पदा योजना समेत अन्य योजनाओं से मछुआ समाज की आर्थिक, सामाजिक स्थिति को बदलने का काम किया जा रहा है। चंदौली में 116 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। जिसमें चार मछुआरों का क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है। हाल ही में मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की गयी है। जिससे मछुआ समाज के कल्यार्णार्थ लाया गया है। कहा कि मंडल स्तर पर मछुआ समाज के होनहार बच्चों को आवासीय सुविधा मुहैया कराएगी जहां उन्हें खिलाने, पढ़ाने व काबिल बनाने का काम होगा ताकि वे आगे चलकर काबिल अफसर-कर्मचारी के साथ अच्छे इंसान बन सके। साथ ही नवीन मंडी में बनने वाले मत्स्य मंडी का शिलान्यास करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मत्स्य व्यवसायी मछुवारो के जीवन यापन उठाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं बन रही है। भाजपा सरकार निषाद समाज जितना उत्थान हुआ उतना अब तक किसी सरकार में नहीं हुआ। इस मौके पर सांसद प्रवीण निषाद, रामअवध, विकास कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।