चंदौली

चंदौली।मुगलसराय:सवर्ण मतदाता होंगे निर्णायक


मुगलसराय। जनपद का प्रमुख शहर के रूप में विख्यात व रेलवे एवं चन्धासी कोल मण्डी से देश में विशेष पहचान रखने वाली मुगलसराय विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां १९५२ में पहली बार सम्पन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के उमाशंकर तिवारी निर्वाचित हुए थे। यहां अल्पसंख्यक व सवर्ण मतदाता भारी संख्या में हैं। परन्तु किसी भी पार्टी ने सवर्ण प्रत्याशी पर विश्वास नहीं जताया है। ऐसे में यह जिस ओीर जायेंगे उसका पलड़ा भारी होने का संभावना जताया जा रहा है। 2017 में सम्पन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से साधना सिंह ने समाजवादी पार्टी के बाबूलाल को 13243 वोटों के अन्तर से हराया था। साधना सिंह की जीत ने लोगों को चौंका दिया था। इस बार सम्भवत: पिछले चुनाव को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टियों ने टिकट वितरण में विलम्ब किया जिस पर सभी की निगाह टिकी हुई थी। अन्ततोगत्वा दोनों पर्टियों ने टिकट की घोषणा किया। टिकट घोषणा होते ही विरोध के भी सुर फुटे हालांकि दोनों पार्टियां किसी तरह का विरोध न होने का दावा कर रहीं हैं। वैसे विधानसभा में चौतरफा लड़ाई की चर्चा चल रही है यहां सिटिंग भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर पूर्व चेयरमैन पति रमेश जायसवाल को भाजपा ने मौका दिया है। कांग्रेस ने भाजपा से तीन बार विधायक रह चुके छब्बू पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन यहां नेता अधिक कार्यकर्ता कम हो गए हैं और गुटबाजी तो जगजाहिर ही है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को नेतृत्व का आशीर्वाद लेकर अपने दमखम से लडऩा ही सफलता की कुंजी हो सकती है। वहीं पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक रामकिशुन यादव का टिकट काटकर सपा ने एक नए युवा छात्र नेता चंद्रशेखर यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है यहां भी गुटबाजी कम नहीं है। रही बात बसपा की तो उसने इरशाद अहमद बबलू को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनका क्षेत्र में कोई होमवर्क नहीं दिखाई पड़ता। इसी तरीके से जनता के बीच में चतुष्कोणीय लड़ाई की चर्चा है । देखना यह रोचक होगा की जनता तीन बार के पूर्व विधायक रहे छब्बू पटेल के ऊपर भरोसा करती है या फिर पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के रामकिशुन यादव का टिकट काटकर नवयुवक चेहरे वाले छात्र नेता चंद्रशेखर यादव या फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश जायसवाल के ऊपर जनता आगामी 7 मार्च को मतदान के दिन विश्वास जताती है। वैसे आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम सहित 19 प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मुगलसराय में मतदान सोमवार 07 मार्च को होना निर्धारित है। यहां लगभग चार लाख मतदाता हैं। यदि स्थानीय मुद्दे की बात की जाये तो किसी ने भी अभी इसकी चर्चा नहीं की है जिसमें मुख्य रुप से उच्च शिक्षा, खेल मैदान व रोजगार शामिल हैं।