दुलहीपुर। जयपुरिया स्कूल पड़ाव में चल रहे दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर ने तीन गोल्ड व चार सिल्वर लेकर स्पोर्ट में वर्चस्व कायम किया। मंगलवार को फाइनल मैच के एथेलेटिक, कबड्डी, शूटिंग, चेस, क्रिकेट सभी मैचों में रोशनी पब्लिक स्कूल को गोल्ड व सिल्वर पाने पर स्कूल प्रबन्धक इकबाल अहमद राजू व प्रधानाचार्य अफ्शां इशरत ने सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। रोशनी पब्लिक स्कूल एकेडमी के तरफ से शूटिंग में अंडर 17 में निखिल पाल ने गोल्ड हासिल की तो वहीं अंडर14 में दिव्यांशु सिंह ने सिल्वर प्राप्त किया। एथेलेटिक मे अंडर14 में रोहित यादव ने सिल्वर और लड़कियों के कबड्डी के अंडर 14 में नदिया खान, अन्नू चौहान, अनामिका चौहान, आकांछा चौहान, स्नेहा चौहान, प्रिया रिया, संध्या यादव, आंशिक यादव, प्रियांशी ने फाइनल मैच में जयपुरिया स्कूल को हरा कर गोल्ड हासिल की तो लड़कों की कबड्डी टीम सुमित यादव, विशाल यादव, अनुराग यादव, राहुल यादव, विशाल यादव, रोहित यादव, सुभम चौहान, अरुण कुमार, सूरज यादव, शिवा यादव, सूरज चौहान ने भी सिल्वर प्राप्त किया। कोच प्रताब मौर्य, दीपक चौहान व नवीन पाल, खुशी सिंह ने रोशनी पब्लिक स्कूल एकेडमी के खिलाडिय़ों को तराशने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।