चंदौली

चंदौली।लोवर पीसीएस परीक्षा में चयन पर हर्ष


धीना। थाना अंतर्गत ग्राम सभा भैसा चंदौली के मूल निवासी चंद्रशेखर राय पुत्र अर्जुन राय का चयन 2019 का लोवर पीसीएस का घोषित परीक्षा परिणाम में मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर चयन किया गया है वर्तमान समय में एसएसओ बिजली विभाग अनपरा में कार्यरत है चंद्रशेखर राय एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे। इनके पिता अर्जुन राय एक मध्यम वर्गीय किसान तथा माता किरन राय एक गृहणी है। इनकी हाई स्कूल की पढ़ाई हरिद्वार राय इंटर कॉलेज तथा इंटर मीडिएट की पढ़ाई क्वींस इंटर कालेज वाराणसी से हुआ। पढऩे में इनका मन लगा तो इनके पिता ने स्नातक की डिग्री कानपुर इंवर सिटी 2017 में लिया है। इसी बीच इनका लगातार तैयारी जारी रही। 2018 में रेलवे में एस आई पद के लिए चयन हो गया था लेकिन वे नहीं गए 2022 में एसएसओ बिजली विभाग अनपरा में कार्यरत है। 2019 में लोवर पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसमें उनका चयन हो जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।