चहनियां। सोमवार को विकास खंड चहनिया के ब्लाक संसाधन केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्थानीय प्राधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। संगोष्ठी में मुख्य रूप से तीन बिंदु क्रमश कायाकल्प, निपूर्ण भारत मिशन, डी०बी०टी पर चर्चा की गई। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट मे समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18670 करोड़ रूपए की बजट की गई है रसोइयों के ड्रेस के लिए सरकार ने दस करोड़ रुपए बजट का प्रबंध किया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के लिए 3548.93 करोड की बजट की गई है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता मोजा के लिए 370 करोड़ रुपए बजट का प्रबंध किया गया है उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में ऐतिहासिक कार्य किए है जो लगातार जारी है। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ शंभूनाथ गोंड, विजय गुप्ता, खंड विकास अधिकारी शशिकांत पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी, अजय सिंह, मोनू मिश्रा, डायट मेंटर केदार यादव, शिल्पी सिंह, प्रीति दूब, अभय सिंह, प्रिंस पाण्डेय, बबलू यादव, सुमन पाण्डेय, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, बबलू ओझा एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।