चंदौली

चंदौली।विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन


चंदौली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ला के द्वारा कृषक सेवा समिति द्वारा चन्दौली मे संचालित वृद्धाश्रम में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को उनके अधिकार के सन्दर्भ में बताते हुए कहा गया कि ढलती उम्र की समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए भारत सरकार ने इनसे निपटने के लिए कई नीतियां और योजनाएं बनायी है। सरकार वयोवृद्धता से संबंधित मैड्रिड अन्तर्राष्ट्रीय कार्य योजना सहित वयोवृद्धता के बारे मेें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी प्रतिबद्ध है। अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबंधित कानून 2014 इस कानून मे माता पिता, दादा-दादी को उनके बच्चों से आवश्यकतानुसार गुजारा भत्ता दिलवाने की व्यवस्था है। कानून में वरिष्ठ नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और हर जिले में वृद्ध सदनों की स्थापना जैसी व्यवस्थाएं हैं। पूर्णकालिक सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा की गयी जागरुकता शिविर के दौरान उपस्थित बृजेश राय संचालक, आकाश यादव प्रबन्धक एवं फणिन्द्र नाथ राय वृद्धजन सहायक ने बताया कि वृद्धा आश्रम में नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी।