चंदौली

चंदौली।धर्म स्थल को राजनीतिक अखाड़ा बनाये जाने को लेकर विरोध


चहनियां। मारूफपुर स्थित रामशाला परिसर के पास नदेसर ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले पंचायत भवन निर्माण के प्रस्ताव के बाद नदेसर प्रधान के राजनीतिक विरोधियों द्वारा निजी स्वार्थ वश आये दिन बेवजह रामशाला परिसर में मीटिंग करके प्रदर्शन के नाम पर फोटोबाजी से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को रामशाला मठ के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन करके नाटकीय रूप धारण करने वालों को चेताते हुए जिलाधिकारी से ऐसे लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। प्रदर्शन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने बताया कि मारूफपुर स्थित रामशाला परिसर राजस्व ग्राम नदेसर में अवस्थित है। जहां के ग्राम प्रधान शासन के निर्देशानुसार रामशाला परिसर के पास ग्राम सभा के आबादी के रूप में पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित किया है। जिसके लिए मठ के मठाधीश पीठाधीश्वर महन्त गोपाल दास व प्रबन्धक रामकृष्ण सिंह द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। इसके बावजूद गांव के कुछ लोग जो बाबा कीनाराम की लगभग दस विस्वा भूमि निजी उपयोग में ला रहे है और गांव के कई सार्वजनिक चकमार्गो व चकनालियो पर अतिक्रमण करके कब्जा जमाये बैठे है। ऐसे लोग जिनका ग्राम प्रधान द्वारा इन रास्तों से अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद चल रहा है। इन्हीं लोगों के उकसाने पर तथाकथित सामाजिक संगठन चलाने वाले एक व्यक्ति द्वारा आये दिन गांव में आकर गिने चुने विरोधियों के साथ हो हल्ला मचाकर धार्मिक स्थल का माहौल खराब किया जा रहा है।