चंदौली

चंदौली।शहीद जवान को दी नम आंखों से श्रद्घांजलि


शहाबगंज। छत्तीसगढ़ के सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्तीय क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जनपद के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता का पार्थिव शरीर तिरंगे में मंगलवार को गांव पहुंचा। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांवों हजारों की हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद के परिजन शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देकर दहाड़े मारकर रोने लगे जिसे सुन सभी की आंखे नम हो गयी। वही प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल, डीएम, एसपी, चकिया विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य लोगो ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। भारत माता की जय शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता अमर रहे जैसे तमाम नारे गुंजते रहे शहीद जवान की पत्नी, ससुर सहित भाई ने सीएम के आने का मांग किया। भाई व पिता का कहना था कि मुख्यमंत्री आकर हमारे शहीद भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करेें। अधिकारियों व मंत्री द्वारा काफी समझाने के बाद माता, पिता सहित परिजनों ने अंतिम दर्शन किया। करुणकंदन देख मौजूद सभी के आंखों से आंसू निकल आए। जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन प्रमाणपत्र शहीद जवान के भाई को सौंपा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार घर के एक ब्यक्ति को नौकरी देगा। वहीं शहीद जवान के नाम पर रोड का नाम रखा जायेगा। साथ ही इस घटना से हर कोई दुखी है। इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दुखद घड़ी में सरकार आप के साथ खड़ी है। जहां अंतिम दर्शन के दौरान शस्त्र सलामी दिया गया। तदोउपरांत चकिया नगर होते हुए पार्थिव शरीर मणिकर्णिका घाट वाराणसी के लिए रवाना हुआ। अंतिम दर्शन के दौरान डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, शिव तपस्या पासवान, पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार, भाजपा नेता सूर्य मुनी तिवारी, सपा नेता मनोज सिंह काका सहित हजारों लोग शामिल थे।