सैयदराजा। कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस टीम लगाकर घर घर जाकर कोरोना लक्षण युक्त मरीजो की पहचान कर मरीजों को मेडिकल कीट दिया जायेगा। जिसकी शुरुआत नगर पंचायत चेयरमैन विरेन्द जायसवाल ने एक टीम के प्रभारी नूतन श्रीवास्तव व दूसरी टीम प्रभारी शान्ति राय को मास्क, ग्लब्स व सेनटाईनजर देकर नगर पंचायत भर घर घर जाकर कोरोना लक्षण युक्त मरीजो का जांच करने के लिए रवाना किया। चेयरमैन विरेन्द जायसवाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में लोग बेवजह बाहर न निकले अगर जरूरी हो तो मास्क लगाये हुऐ निकले और समय समय पर अपने हाथों को धोते रहे और दो मीटर के दूरी पर एक दूसरे से दूर रहे। अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन का पालन करना और कहा कि पूरे नगर का नियमित साफ सफाई व सेनटाईनजर कराया जायेगा।