चंदौली

चंदौली।सेल टैक्स कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन


सकलडीहा। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को युवा संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में सेल टैक्स कमिश्नर के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वाराणसी सेल टैक्स कमिश्नर पर नेशनल हाईवे पर ट्रकों को रोक कर अवैध वसूली का विरोध करने पर पूर्व छात्रसंघ नेता से मारपीट की बात कही गयी। हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष खुशबू सिंह एवं छात्र नेता प्रदीप सिंह के मामले में रोहनियां थाना अंतर्गत लटिया बाईपास पर सेल टैक्स कमिश्नर के द्वारा खुलेआम वसूली का विरोध करने के मामले को लेकर सिपाहियों ने छात्र नेता पर हमले की कड़ी स्वर में निंदा करते हुए आज सकलडीहा तहसील पर युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडेय कवि के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया। संयोजक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि खुलेआम रोड पर भ्रष्टाचार हो रहा है और अवैध वसूली जारी है। जिस वजह से जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी और उसी जाम में एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर फसी हुयी थी। यह देखकर एक स्थानीय निवासी छात्र नेता प्रदीप सिंह ने इसका विरोध किया तो पुलिस उसे बिना सोचे समझे मारने पीटने लगी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक कमिश्नर पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक छात्र नेता आंदोलन करते रहेगें। प्रदर्शन करने वालों में आदित्य रावत, मनोज गिरी, ओंम प्रकाश, सौरव सिंह, रुद्र पाठक, चंद्रमा तिवारी, पप्पू तिवारी सहित अन्य रहे।