शहाबगंज। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, इसी भावना से हम आम जन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूॅ। उक्त बातें रविवार को क्षेत्र के समदा पुल के पास में आयोजित जनता दरबार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने आज प्रतिनिधि से एक बातचीत के दौरान कही। कहाकि जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे चकिया तहसील में आजादी के बाद जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया था। पिछले लगभग डेढ़ दशक से क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात प्रयास कर रहा हूँ। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के आम जन के चेहरों पर खुशहाली लाना है। विदित हो कि रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इलिया थाने से कुछ कदम दूर स्थित बृजराजी देवी गैस एजेंसी परिसर में जनता दरबार आयेजित करते हैं। जनता दरबार के दौरान चकिया तहसील सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत छत्रबली सिंह लोगों के समस्याओं के निकाराण के बाबत अपने स्तर से कोई कोर कसर उठा नहंी रखते है। रविवार को पहुंचे लोगों की समस्याओं के निराकरण के बाबत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली ंसिंह के उत्साह देखने लायक थे। कम पढ़े लिखे गरीब व असहाय लोगों के लाचारी देख वे कुछ देर के लिए द्रवित भी हो जा रहे थे, फिर भी शासन प्रशासन स्तर के साथ ही स्वयं के खर्च से भी उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करते देखे गये।
Related Articles
चंदौली। युवाओं का हौसला आफजाई कर रहे मनोज डब्लू
Post Views: 568 धानापुर। सैयदराजा विधानसभा को शहीदी धरती कहा जाता है। धानापुर और सैयदराजा का इतिहास आजादी की गाथाओं से ओत-प्रोत रहा है। शायद यह भी एक वजह है कि यहां के युवाओं में सेना भर्ती को लेकर खासा उत्साह भी देखा जाता है। सुबह हो या शाम अपने पैरों की थाप से सड़कों […]
चंदौली। बेटी की सफलता पर परिजनों ने जताया हर्ष
Post Views: 430 मुगलसराय। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित इण्टर की परीक्षा में मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सरने नियामताबाद निवासी एस आरवीएस की छात्रा कुमारी अनामिका तिवारी ने मैथ ग्रुप इण्टर में ९५.५ प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धी पर विद्यालय तथा उसके परिवार व गांव में खुशी की लहर है। परीक्षा परिणाम […]
चंदौली।चेयरमैन ने सूर्य प्रतिमा का किया स्थापना
Post Views: 594 मुगलसराय। छठ पूजा पर विभिन्न तालाबो पर रेलवे क्रासिंग पाकर तालाब पर जाने वाले श्रद्घालुओं के साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो उन्हे रेलवे ओवरब्रिज से होकर जाने की आरपीएफ के जवानों ने अपील किया। साथ ही उन्हे गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रेलवे रेलवे […]