अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। जगह-जगह लोगों को पम्पलेट के माध्यम से और मौखिक रुप से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य आयोजक अजय जांगड़े ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। सफाई से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। हम सभी को अपने घर के साथ आस-पास के गांव गलियों को साफ रखना चाहिए। जिन घरों व मुहल्लों में सफाई नहीं रहती है उक्त स्थल पर लोग जाना पसंद नहीं करते है और इसका दुप्रचार होता है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर सफाई में हाथ बटाने की जरुरत है। इस अवसर पर सूर्यकांत द्विवेदी, अभिषेक यादव, बृज कुमार, सत्य प्रकाश जायसवाल (कान्ट्रेक्टर) अविनाश, अभिषे कुमार, श्री हरी आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ परिचालन अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल ने किया।
Related Articles
चंदौली।गरीबों का सहयोग करने से मिलती है मन को खुशी:संतोष
Post Views: 415 अलीनगर। आंख की रोशनी चले जाने से आर्थिक रूप से परेशान प्रधान प्रजापति को मंगलवार को श्री सेवा सामाजिक संस्था के मुख्य संरक्षक व चेयरमैन संतोष खरवार ने दस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही। संतोष खरवार ने कहा कि गरीबों का […]
चंदौली । विकास की इबारत लिखने के लिए समर्पित:अरुण
Post Views: 562 चहनियां। ग्रामीण अंचल में बिकास की नई इबारत लिखने के लिए समर्पित ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल गुरूवार को अपने आवास पर ग्राम पंचायत अधिकारियों संग बैठक करके कार्य योजना तैयार करते हुए उसके अनुसार कार्य धरातल पर उतारने के लिए घंटो मन्थन किया। ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद से लगातार ग्रामीण […]
चंदौली।कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरण समिति की बैठक
Post Views: 354 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। विभागों द्वारा जनपद में किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा के संबंध में निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग वृक्षारोपण के दौरान रोपित वृक्षों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग […]