चंदौली

चंदौली।हार के डर से विपक्षीयों में हताशा:आदित्यनाथ


धानापुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और अपने जोरदार स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए एक बार फिर से सुशील सिंह को विधायक बनाने की अपील की है। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छ: चरणों में भारतीय जनता पार्टी पौने 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब सातवें चरण में 300 के आंकड़े से काफी आगे निकल जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे प्रदेश में केवल भाजपा ही भाजपा दिखेगी। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता कहीं नहीं दिखाई देंगे। आपने देखा होगा कि कुछ नेताओं ने तो विदेश भागने की बुकिंग भी शुरू करा ली है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कालेज बनाने का संकल्प लिया है और चंदौली जिले में बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। लोगों को मिल रहे फ्री राशन, तेल और नमक जैसे सामानों की याद दिलाते हुए कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी के ही सरकार में मिल रहा है। अगर यह समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो उसमें राशन घोटाला हो जाता है । योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वैक्सीन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग देख लीजिए कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किस तरह से देश भर में कोरोना की फ्री वैक्सीन मिल रही है। भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर एक बार फिर जनपद के विकास की गति को बढ़ाने का काम करें। महिलाओं की सुरक्षा व गरीबों का हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने अपने सम्बोधन में सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी को भारी मतों से जीताने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों के जीत से रुके हुए कार्यो को गति मिलेगी।