चंदौली। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होली हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी चल रही है इसका अंदाजा बाजारों में बढ़ती भीड़ से लगाया जा सकता है। होली के त्यौहार पर शराब खुशियों को बढ़ाने वाला पेय पदार्थ बन गया है इसी का फायदा उठाते हुए देशी या अंग्रेजी शराब की दुकान हो विक्रेता त्योहारी के नाम पर व क्राइसिस के नाम पर अधिक कीमत वसूलने पर आमादा हो गए हैं। लोगों का कहना है कि दुकानों पर जो नंबर दिए गए हैं वह काम नहीं करते ऐसे में कहां शिकायत की जाए यह खुद एक प्रश्न बना हुआ है। लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान शराब बिक्री को लेकर सख्त नियम बनाए गए थे लेकिन शराब विक्रेता उसे धता बताते हुए एनकेन प्रकारेण शराब बेचकर अधिक माल कमा रहे थे। इसी तरह होली पर भी ऐसी संभावना जताई जा रही है की दुकाने बंद होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा अपरोक्ष रूप से ऊंचे दाम पर शराब बिक्री की जाएगी। निर्धारित कीमत से अधिक दाम लेने पर दुकानदारों व ग्राहकों में नोकझोंक भी शुरू हो गई है। इसी तरह खाद्य एवं औषधि विभाग का है जो त्योहारों पर ही अपने कार्यालय छोड़कर बाहर निकलते है लेकिन क्या कार्यवाही किया गया यह रहस्य ही बना रहता है। वही लोगों का कहना है बाजार में स्थित कई नामचीन मिठाई के दुकानों पर कभी भी दूध का बाल्टा उतरते नहीं देखा गया। आखिर यह किस पदार्थ का उपयोग करते हैं। यह संबंधित विभाग को जांच कर जनमानस के सामने लाना चाहिए। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सकलडीहा कस्बा, चतुर्भुजपुर, नईबाजार, डेढावल में दर्जनों मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट संचालित है। यहाँ विभिन्न प्रकार के आकर्षक लोक लुभावन बोर्ड लगाये गए है। जिसमे ग्राहकों को शुद्ध सामान देने का सब्जबाग दिखाया गया है। लेकिन जमीनी हकीकत ठीक इसके उलट है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो ये मिठाई के दुकानदार होली पर्व पर बड़े पैमाने पर मिलावटखोरी कर रहे है। खोवा व पनीर के नाम पर केमिकल व पाउडर का मिश्रण कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे है। वही खाद्य व औषधी विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। जिससे इन मिलावट खोरो का हौसला बढ़ता जा रहा हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
Related Articles
चंदौली। मकर संक्रांति पर हजारों ने लगायी गंगा में डूबकी
Post Views: 416 चहनियां। मकर संक्रान्ती के पावन पर्व पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहीनी मां गंगा के पावन तट बलुआ सहित टांडाकला, महुअर, तिरगांवा आदि गंगा घाटों पर गोते लगाकर दान पुण्य किया। कर्मकाण्डी ब्राह्मणों व ज्योतिषाचार्यों के मतानुसार इस वर्ष शनिवार की देर शाम को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर […]
चन्दौली।बहनों को रक्षाबंधन का शिद्दत से रहती है प्रतीक्षा : गार्गी
Post Views: 689 चन्दौली। रक्षाबंधन पर्व पर जनप्रतिनिधि भी राखी बंधवाने में पीछे नहीं रहे। इस क्रम में सपा महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल द्वारा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के परोरवां गांव निवासी व लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राकेश यादव के घर पहुंच उन्हें राखी बांधी। इस अवसर पर उन्होंने […]
चंदौली। राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ ट्रायल
Post Views: 606 चहनियां। चहनियां स्थित माँ खण्डवारी इण्टर कालेज के परिसर अण्डर 23 उत्तर प्रदेशीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रविवार को ट्रायल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस ट्रायल मे चुने गये पहलवान 9 से 11 सितम्बर 2021 के बीच होने वाले अण्डर 23 उप्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में […]