चंदौली

चन्दौली। छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन व टैबलेट


इलिया। उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत बुधवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केंद्र उ० प्र० राजर्षि टंडन मु० वि० वि० प्रयागराज के बीए, एमए के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण किया गया। जिसमे मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय के शास्त्री के सात छात्राओं व राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीए के 51 छात्रों को स्मार्ट फोन व एम०ए० के 34 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि स्नातक खंड के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन व टैब से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय में अपने निधि से कक्ष निर्माण कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी डा राम अधार जोसेफ ने कहा की स्मार्ट फोन व टैब का सही उपयोग करके छात्र देश में अपना नाम रोशन कर सकते है। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में बने कंप्यूटर कक्ष का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी, चंद्रशेखर पांडेय, उपेंद्र पांडेय, निखिल पटेल, लोकेश पांडेय, सुधांशु, विनोद सिंह, जूही सिंह, अनामिका सहित समस्त छात्रों शिक्षक उपस्थित थे।