चंदौली

चन्दौली। जलनिगम की तीन लाख लीटर की टंकी बनी शो पीस


सकलडीहा। टिमिलपुर स्थित जलनिगम की तीन लाख लीटर की टंकी बनी है। टंकी संचालन के लिये दो ट्यूवेवल की बोरिंग कई माह से भ्रष्ट हो गयी है। पुन: बोरिंग के बाद भी टंकी में पानी नहीं भरने के कारण तीन लाख लीटर की टंकी शेापीश होने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है। जलकर्मी नईबोरिंग को डायरेक्ट पाइप लाइन से जोड़कर पानी आपूर्ति की कवायद में जुटे हुए है। जलनिगम की टंकी से सकलडीहा कस्बा सहित ताजपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, नागेपुर, ईटवा, बलारपुर, तहसील और ब्लॉक मुख्यालय सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के पच्चास हजार लोग आश्रित है। विडम्बना है कि आजादी के 72 साल बाद भी इतने बड़े कस्बा सहित आसपास गांव के लिये अतिरिक्त टंकी का निर्माण नही हो पाया। पिछले दो तीन साल से जल निगम की दो बोरिंग भ्रष्ट हो गयी है। ग्रामीणों के हंगामा के बाद नयी बोरिंग कराया गया। सोमवार को नईबोरिंग से पानी टंकी में भरने का प्रयास किया गया। लेकिन कम क्षमता का मोटर होने के कारण टंकी में पानी नही भरने से तीन लाख लीटर की टंकी शोपीश बनी हुई है। जबकि चुनाव से पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल आपूर्ति कराने का लम्बा लम्बा दावा किया था। इस बाबत अवर अभियंता उदयराज गुप्ता ने बताया कि कम क्षमता वाला मशीन होने के कारण टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। डायरेक्टर पाइप लाइन से जोड़कर पानी देने का प्रयास किया जा रहा है।