चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का दौरा कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्ष में जाकर वहां चल रहे मतदान कार्मिकों के सैद्धांतिक व ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण को देखा तथा मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से पूछताछ कर प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कार्मिको की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हैं। आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। अत: इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान प्रक्रिया से भली भाति अवगत हो जाए । प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण की पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में दो पालियो में संपन्न हुआ। प्रथम पाली में प्रात: 9 से 1 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 2 बजे से 6 बजे तक कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया । आज प्रत्येक पाली में 760-760 मतदान कार्मिक अधिकारी कुल 1520, मतदान कार्मिकों का सैद्धान्तिक व ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में कुल 23 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी, प्रथम पाली में 33 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में प्रथम पाली में कुल 11 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी, पद्वितीय पाली में 25 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे जिसे गंभीरता से लिया गया। अनुपस्थित कार्मिको को कड़े निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी कर्मियों 10 फरवरी 2022 को प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे अन्यथा की स्थिति में घोर अनुशासनहीनता मानते हुए ऐसे कार्मिको के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।