चंदौली

चन्दौली।तीन दिवसीय उड़ान प्रतियोगिता का आगाज


चकिया। एसआरवीएस गु्रप आफ एजेकुशन इंस्ट्टियूट द्वारा स्व० राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान सिकंदरपुर के परिसर फ्लाइंग स्पोर्ट डे के रूप में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय उड़ान 2022 का आयोजन किया गया। अहरौरा, पचफेड़वा और सिकंदरपुर के सीबीएसई व पीजी कालेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वही एसआरवीएस मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार और उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि बच्चों को खेलों के महत्व को समझना चाहिए। खेल सबसे बड़ा व्यायाम है। इससे मानसिक तनाव दूर होता है एवं शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। जो बच्चा जिस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। विद्यालयों के बच्चों ने मुख्य आकर्षण सामूहिक लोकगीत समूह गान वाद विवाद 100 मीटर रेस, बैलून, रेस, रस्साकशी, फैंसी ड्रेस, कबड्डी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रबंधक छत्रबलि सिंह, सरिता सिंह, श्यामजी सिंह, रीता सिंह विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।