चहनियां। चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कॉलेज में बीएड सत्र 2021-23 के छात्र छात्राओं के उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्षता कर रहे डॉ0 आशुतोष सिंह कैलाशी एवं स्काउट प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी, निदेशक अवनीश सिंह विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी ने मॉं सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सभी बी0एड0 के प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड से सम्बन्धित विषयों एवं महत्व को बताया गया। उद्घाटन समारोह में समस्त मंचासीन अतिथियों को स्कार्फ एवं कैप से स्वागत किया गया तथा छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति किया गया। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी ने स्काउट गाइड को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से जीवन मे बहुत सीख मिलती है। इसमे लोगो की सेवा करना, गरीब मजदूरों की मदद करना, अन्याय के खिलाफ लडऩा सिखाने के साथ बहुत कुछ बताया जाता है। जो रियल जिंदगी में सब कुछ होता है। स्काउट गाइड जीवन मे कभी हारना नही सिखाया है। कार्यक्रम के दौरान स्काउट निदेशक अवनीश सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत तिवारी, प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी, पवन, रेखा यादव, एवं डॉ अशोक सिंह, अमरजीत यादव, लवकुश पाण्डेय, अनुज पटेल, अवनीश गुप्ता, डॉ सीमा सिंह आदि रहे।
Related Articles
चंदौली। कलेक्ट्रेट में जिला योजना मंत्री ने की बैठक
Post Views: 517 चंदौली। वित्तीय वर्ष 2022-23 की जिला योजना संरचना की बैठक राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला योजना की बैठक में जनपद हेतु कुल रु0 265.84 करोड़ धनराशि के निर्धारित […]
चंदौली।इन्द्रधनुष टीकाकरण का डीएम ने की शुरुआत
Post Views: 1,474 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल पर बुधवार को फीता काटकर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का आगाज किया। इसके बाद 13 अप्रैल तक जनपद में चलने वाले विशेष अभियान के तहत बच्चों व महिलाओं को वैक्सीन लगाई गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी भी छह […]
चंदौली।कानूनी सहायता के उपलब्धता की दी जानकारी
Post Views: 393 चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मां खण्डवारी विधि कालेज चहनियां में आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय संदीप कुमार मां खण्डवारी विधि कालेज चहनियां चंदौली के प्राचार्य रवि कुमार श्रीवास्तव, पैनल […]