राबट्र्सगंज(सोनभद्र)।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के 04 व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना-ओबरा क्षेत्र के परसोई निवासी-राजेश खरवार पुत्र हूबलाल, थाना-ओबरा क्षेत्र के परसोई निवासी-राजेश प्रजापति पुत्र राम फौजदार, थाना-अनपरा क्षेत्र के पूर्वी परासी निवासी-रामजग सोनी उर्फ गुड्डू सोनी पुत्र भोला सेठ व थाना-राबट्र्सगंज क्षेत्र के मधुपुर निवासी-विनोद कुमार पुत्र कृष्णानन्द को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।