पिस्तौल,कारतूस, खोखाके साथ तीन शातिर अपराधियों गिरफ्तार
राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। जनपद पुलिस ने बुधवार को बभनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वांचल ढाबे के पास ट्रकों की लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो लाख रुपये कीमत की 34 कुंतल 62 किलोग्राम सरिया बरामद कर बीते 19 जनवरी को रायगढ, छत्तीसगढ में जिले के बभनी निवासी ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर लूटी गई सरिया व ट्रक को बरामद कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया। ट्रक चालक व खलसी की हत्या कर सरिया लूटने का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोंषणा किया है।
जनपद मुख्यालय स्थित चुर्क पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्तों को पत्रकारों के सामने किया। उन्होंने बताया कि बीते 19 जनवरी को थाना धनंजयगढ जिला रायगढ, छत्तीसगढ से सरिया लेकर आरही ट्रक संख्या सीजी 29 एबी 9001 के चालक व खलासी की हत्या कर अभियुक्तों ने पूरी सरिया लूट लिया था। लूटी गई सरिया को रास्ते मे बेचने के बाद खाली ट्रक को चोपन में छोडकर अगली घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वे म्योरपुर बभनी मार्ग पर पूर्वांचल ढाबे के पास खडे थे जिन्हें मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच व म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वालों में विकास यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी मुडेला तिमुहानी मडुआडीह जनपद वाराणसी, आशीष विश्वकर्मा पुत्र शशि विश्वकर्मा, अविनाश सिंह पुत्र स्व वैश्यलाल सिंह निवासीगण भिटारी लोहता थाना लोहता जनपद वाराणसी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की ली गई तलासी के दौरान पुलिस ने 32 बोर की एक देशी पिस्टल, एक खोखा व 32 बोर की छ: जिंदा कारतूस, 315 बोर का दो देशी तमंचा एक खोखा, 315 बोर का एक जिंदा मिस कारतूस व 69 बंडल सरिया वजन 34 कुंतल 62 किलो बरामद किया। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को चोपन में जो ट्रक खडी पाई गई थी उसपर लदी सरिया उनके द्वारा ही लूटी गई थी। अभियुक्तों ने बताया कि लूटी गई सरिया को रास्ते में कई स्थान पर बेचने के बाद कुछ सरिया इकदिरी निवासी संतोष गुप्ता को बेची गई। शेष सरिया उनके गोदाम के पास उतार दी गई जिसे बरामद किया जा सकता है। पकडे गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने संतोष गुप्ता के गोदाम के पास से करीब दो लाख रुपये कीमत की 34 कुंतल 62 किलो सरिया बरामद कर लिया। इस मामले में रायगढ, छत्तीसगढ में मुकदमा अपराध संख्या11/2021धारा 302, 201 का अभियोग पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है।
परंतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सरिया की बरामदगी सोनभद्र में होने के कारण अपराधियों के विरुद्ध म्योरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 5/2021धारा 307,41,411व 3,25,27 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त विकास यादव पर वाराणसी, मिर्जापुर, रायगढ में हत्या, चोरी, धोखाधडी, मारपीट समेत कई मामलों में कुल छ: मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार आशीष विश्वकर्मा पर वाराणसी, रायगढ में हत्या, चोरी, धोखाधडी समेत कई मामलों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। अविनाश पर भी वाराणसी, चंदौली में कुल दो मुकदमे दर्ज हैं।
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अजय सिंह, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी सरोजमा सिंह, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी समेत करीब दर्जन भर पुलिस कर्मी शामिल रहे। पत्रकार वार्ता के समय अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह, एएसपी आपरेशन डा राजीव कुमार सिंह सीओ दुद्धी राम आशीष यादव भी मौजूद रहे।