जियांग्शी, । चीन में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। बाढ़ के चलते अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। जियांग्शी प्रांत (China’s Jiangxi province) में रविवार से भारी बारिश के कारण 5,48,000 लोग प्रभावित हुए हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह प्रांत के कुछ हिस्सों में और बारिश होने की संभावना है। विभाग ने निचले इलाकों में खतरनाक बाहरी बिजली आपूर्ति को काटने, लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और शहरों, खेत और मछली पकड़ने की जल निकासी व्यवस्था की जांच करने का भी सुझाव दिया है।
छह लोगों की मौत
चीन में इस सप्ताह भारी बारिश ने छह लोगों की जान ले ली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिणपूर्वी चीन में पांच लोगों की मौत हो गई। फुजियान प्रांत में मंगलवार को एक घर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, पड़ोसी जियांग्शी प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई।