Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में नियुक्ति के लिए गार्सेटी को मिलेगा अमेरिकी सीनेट का वोट,


वाशिंगटन, ।  व्हाइट हाउस (White House) के प्रमुख अधिकारियों के मुताबिक सीनेट के विरोध के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) में पूरा भरोसा जताया है। उनका मानना है कि लास एंजिलिस के मेयर गार्सेटी को सीनेट से मंजूरी हासिल हो जाएगी। पिछले साल जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 51 वर्षीय गार्सेटी को भारत के राजदूत के रूप में नामित कर दिया था।

गार्सेटी वर्ष 2013 से ही लास एंजिलिस के मेयर हैं। व्हाइट हाउस के कम्युकेशन डायरेक्टर केट बिडिंगफील्ड ने बताया कि व्हाइट हाउस का मानना है कि उन्हें सीनेट में वोट हासिल हो जाएंगे। विगत 10 मार्च को रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासले ने गार्सेटी की नियुक्ति के अनुमोदन पर रोक लगा दी थी। उनका आरोप था कि मेयर रहते उन पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे हैं। इसकी जांच पूरी होने तक उन्हें भारत में नियुक्ति नहीं दी जानी चाहिए।साल 2013 से ही लास एंजिलिस के 42वें मेयर के तौर पर एरिक एम. गार्सेटी ने काम किया है।  वह 12 सालों तक सिटी काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं। इसमें काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर छह बार उन्होंने सेवा दी है।