News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : अब डोनेस्क में होगा टकराव, मारीपोल के एक हिस्से पर रूसी सेना का कब्जा,


कीव, । यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक कुछ घंटों की शांति के बाद गुरुवार को फिर से लड़ाई भड़क उठी। वहां पर तीन कस्बों पर वापस कब्जा करने के बाद उत्साहित यूक्रेनी सेना के रूसी सेना पर हमले की खबर है। इससे दोनों सेनाएं फिर भिड़ गईं। इससे पहले रूस ने कहा था कि वह कीव और चार्निहीव पर हमले रोककर पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क इलाके पर ध्यान केंद्रित करेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि कीव में हमारी सेना के कड़े प्रतिरोध के चलते रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा है, डोनेस्क में भी मुकाबला होगा।

 

मारियोपोल के एक हिस्‍से पर काबिज हुआ रूस  

इस बीच मारीपोल के एक हिस्से पर रूसी सेना का कब्जा होने की खबर है। मारीपोल में रूसी गोलाबारी से रेडक्रास के भंडार गृह में नुकसान होने की खबर है। मारीपोल में फंसे लोगों को निकालने पर दोनों देशों की सेनाओं में सहमति बन गई है।

कई इलाकों में बैकफुट पर रूस

अमेरिका ने कहा है कि राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में यूक्रेनी सेना का प्रतिरोध बढ़ने पर रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा। इसके चलते कई उपनगरीय इलाके उसके हाथ से निकल गए। मंगलवार को तुर्की में हुई दोनों देशों की वार्ता में रूसी वार्ताकारों ने आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए कीव और चार्निहीव पर हमले कम करने की घोषणा की थी। वास्तव में कीव में पिछड़ने के बाद रूस ने वह घोषणा की।