Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election : पिता से पिता और बेटे से बेटा हारेगा कहकर जानिए अब्दुल्ला आजम किस पर साध रहे निशाना


रामपुर, । : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर जिले की दो सीटों पर दो परिवारों के बीच कांटे की टक्कर है। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों परिवार के प्रत्याशी और अन्य लोग एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे। ये दोनों परिवार हैं आजम खां का परिवार और रामपुर का नवाब खानदान। सांसद आजम खां तो सीतापुर जेल में बंद है लेकिन वह सपा के टिकट पर रामपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनके मुकाबले रामपुर नवाब खानदान के नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियांं हैं। जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

जनपद की दूसरी सीट जिस पर कांटे की टक्कर है वह स्वार है। यहां पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनके मुकाबले में रामपुर नवाब खानदान के नवेद मियां के बेटे हैदर अली उर्फ हमजा मियां हैं। वह भाजपा गठबंधन दल के अपना दल से प्रत्याशी हैं। अब्दुल्ला आजम अपनी सभाओं में रामपुर नवाब खानदान पर आरोप लगाते रहे हैं। यहां तक कहते हैं कि 10 मार्च को पिता से पिता और बेटे से बेटा हारेगा।  दरअसल, नवाब खानदान से आजम परिवार की सियासी दुश्मनी के साथ पारिवारिक दुश्मनी भी है। हमजा मियां तो आजम परिवार पर अपने बाबा की हत्या करने का आरोप भी लगा चुके हैं।

अब्दुल्ला आजम सिर्फ नवाब खानदान पर ही नहीं बल्कि भाजपा और स्थानीय अफसरों पर भी सभाओं में निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय कुमार को एक सभा से खुला चैलेंज तक दे दिया था कि नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आ जाएं। दरअसल, आन्जनेय कुमार पहले रामपुर के जिलाधिकारी थे। उनके जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान ही आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तजीन फात्मा पर मुकदमे दर्ज हुए और जेल तक गए। अब्दुल्ला तो सभा के मंच से यह भी कह चुके हैं कि रामपुर में निष्पक्ष चुनाव कराना है तो कमिश्नर को हटा दें। इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।