Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को मिलना चाहिए राज्य का दर्जा : गुलाम नबी आजाद


  • जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र शाषित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग की। राहुल के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इसी मांग को दोहराया। आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए।

कश्मीर के गांदरबल जिले के तुल्लामुल्ला क्षेत्र में खीर भवानी मंदिर परिसर के बाहर आजाद ने संवाददाताओं से कहा 1990 की शुरुआत में आतंकवाद के कारण घाटी से बाहर गए कश्मीरी पंडितों को वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “चुनाव जल्दी कराना चाहिए। लेकिन चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए जो बेहद जरूरी है। कश्मीरी पंडितों को वापस लाया जाना चाहिए।”

कांग्रेस नेता आजाद ने कहा, “अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद हमारी भूमि और रोजगार (अधिकार) जो छीन लिए गए थे, उन्हें वापस दिया जाना चाहिए, उसी तरह जैसे वो पहले (पांच अगस्त 2019) थे। इसके लिए राज्य का दर्जा बहाल करने के बाद नया कानून लाया जाना चाहिए।”