Post Views:
703
नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के रूप में लगा, जो चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया में उनके साथ गए उनके परिवार के एक सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इस तरह वे चौथे टेस्ट मैच में टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे, क्योंकि उनके दस आइसोलेशन में रहना होगा।
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले एक खबर ये भी है कि इस मैच के आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और ऐसे में उनको भी टेस्ट मैच छोड़ना होगा। हालांकि, उनके स्थान पर आइसीसी ने स्टीव बेरनार्ड को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया है। एशेज सीरीज का ये मुकाबला 5 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा।