Latest News छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट; यहां देखें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा ने चुनावी अभियान तेज करते हुए उम्मीदवारों का एलान कर दिया। कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए अबतक 83 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि भाजपा 86 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। जल्द ही शेष बचे सीटों से कांग्रेस-भाजपा किसे उम्मीदवार बनाएगी, इससे पर्दा उठ जाएगा। 

भूपेश बघेल कहां से लड़ेंगे चुनाव?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने पाटन निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहां से किस पर दांव लगाया है।

यहां देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट

क्रमांक विधानसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार
1 अंतागढ़ (ST) रूपसिंह पोटाई
2 भानुप्रतापुर (ST) सावित्री मंडावी
3 कांकेर (ST) शंकर ध्रुव
4 केशकाल (ST) संतराम नेताम
5 कोंडागांव (ST) मोहनलाल मरकाम
6 नारायणपुर (ST) चंदन कश्यप
7 बस्तर (ST) लखेश्वर बघेल
8 जगदलपुर जितिन जायसवाल
9 चित्रकोट (ST) दीपक बैज
10 दंतेवाड़ा (ST) छविंद्र महेंद्र कर्मा
11 बीजापुर (ST) विक्रम मंडावी
12 कोंटा (ST) कवासी लखमा
13 संजारी बालोद संगीता सिन्हा
14 डौंडीलोहारा (ST) अनिला भेंड़िया
15 गुंडरदेही कुंवरसिंह निषाद
16 पाटन भूपेश बघेल
17 दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू
18 दुर्ग शहर अरुण वोरा
19 भिलाई नगर देवेंद्र यादव
20 वैशाली नगर मुकेश चंद्राकर
21 अहिवारा (SC) निर्मल कोसरे
22 साजा रविंद्र चौबे
23 बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा
24 नवागढ़ (SC) गुरू रूद्र कुमार
25 पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी
26 कवर्धा मोहम्मद अकबर
27 खैरागढ़ यशोदा वर्मा
28 डोंगरगढ़ (SC) हर्षिता स्वामी बघेल
29 राजनांदगांव गिरीश देवांगन
30 डोंगरगांव दलेश्वर साहू
31 खुज्जी भोलाराम साहू
32 मोहला-मानपुर (ST) इंद्रशाह मंडावी
33 भरतपुर-सोनहत (ST) गुलाब सिंह कमरो
34 मनेंद्रगढ़ रमेश सिंह
35 बैकुंठपुर घोषित नहीं
36 प्रेमनगर खेलसाय सिंह
37 भटगांव प्रेमनाथ राजवाड़े
38 प्रतापपुर (ST) राजकुमार मरावी
39 रामानुजगंज (ST) डा. अजय तिर्की
40 सामरी (ST) विजय पैकरा
41 लुंड्रा (ST) डा. प्रीतम राम
42 अंबिकापुर टीएस सिंहदेव
43 सीतापुर (ST) अमरजीत भगत
44 जशपुर (ST) विनयकुमार भगत
45 कुनकुरी (ST) यूडी मिंज
46 पत्थलगांव (ST) रामपुकार सिंह
47 लैलुंगा (ST) विद्यावती सिदार
48 रायगढ़ प्रकाश शक्राजीत नायक
49 सारंगढ़ (SC) उत्तरी जांगड़े
50 खरसिया उमेश पटेल
51 धर्मजयगढ़ (ST) लालजीत सिंह राठिया
52 रामपुर (ST) फूलसिंह राठिया
53 कोरबा जयसिंह अग्रवाल
54 कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर
55 पाली-तानाखार (ST) दुलेश्वरी सिदार
56 मरवाही (ST) डा. केके ध्रुव
57 कोटा अटल श्रीवास्तव
58 लोरमी थानेश्वर साहू
59 मुंगेली (SC) संजीत बैनर्जी
60 तखतपुर डा. रश्मि आशीष सिंह
61 बिल्हा सियाराम कौशिक
62 बिलासपुर शैलेष पांडेय
63 बेलतरा विजय केशरवानी
64 मस्तुरी (SC) दिलीप लहरिया
65 अकलतरा राघुवेंद्र सिंह
66 जांजगीर-चांपा व्यास कश्यप
67 सक्ती डा. चरणदास महंत
68 चंद्रपुर रामकुमार यादव
69 जैजैपुर बालेश्वर साहू
70 पामगढ़ (SC) शेषराज हरबंश
71 सरायपाली घोषित नहीं
72 बसना देवेंद्र बहादुर सिंह
73 खल्लारी द्वारिकाधीश यादव
74 महासमुंद घोषित नहीं
75 बिलाईगढ़ (SC) कविता प्रान लहरे
76 कसडोल घोषित नहीं
77 बलौदाबाजार शैलेष नितिन त्रिवेदी
78 भाटापारा इंदरकुमार साव
79 धरसींवा छाया वर्मा
80 रायपुर-ग्रामीण पंकज शर्मा
81 रायपुर- पश्चिम विकास उपाध्याय
82 रायपुर उत्तर घोषित नहीं
83 रायपुर-दक्षिण महंत रामसुंदर दास
84 आरंग (SC) शिव कुमार डहरिया
85 अभनपुर धनेंद्र साहू
86 राजिम अमितेश शुक्ल
87 बिंद्रानवागढ़ (ST) जनकलाल ध्रुव
88 सिहावा (ST) घोषित नहीं
89 कुरूद तारिणी चंद्राकर
90 धमतरी घोषित नहीं

सनद रहे कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में क्रमश: सात और 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान को तेज करते हुए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।