पटना

छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाओं के दायरे में आने वाले छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। पिछड़े वर्ग छात्र-छात्राओं के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 8 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि जारी हुई है। इसमें 4 करोड़ 19 लाख रुपये केंद्रांश एवं 4 करोड़ 19 लाख रुपये राज्यांश मद के हैं।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के तहत 150 लाख रुपये की राशि जारी हुई है। इस योजना के तहत सालाना डेढ़ लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के पिछड़ा वर्ग के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

इधर, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 2 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि विमुक्त हुई है।  इसके साथ ही 8 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि भी जारी हुई है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए भी 11 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि विमुक्त हुई है।