, गोपेश्वर। हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना, पहाड़ को जलाकर भस्म करना, आग से खेलने वालों से कभी भी टक्कर नहीं लेना चाहिए। बिहार के तीन युवकों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में यह बातें कही।
इस पर प्रशासन ने जांच की तो वीडियो चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जांच के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जंगल की आग का वायरल वीडियो की जांच में आरोपित गिरफ्तार
बताते चलें कि शनिवार को जंगल की आग का वीडियो प्रसारित हुआ, जिसकी जांच करने पर यह चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला। इसमें युवक जंगल की आग को बढ़ावा देते नजर आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों बृजेश कुमार, सलमान व सुखलाल तीनों निवासी ग्राम अगरवा थाना मजोलिया, जिला बेतिया प. चंपारण को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों को पुलिस ने जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने कहा कि वीडियो की जांच व स्थानीय ग्रामीणेां के बयानों के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।