Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: अंतिम बार चैट पर लिखा बुरे फंस गए, फिर लापता हो गया लखनऊ का परिवार


ऊधमपुर, : लखनऊ का परिवार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गुम हो गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के विकास नगर का रहने वाला यह परिवार के लिए कश्मीर जा रहा था, लेकिन दो दिन पहले हुए भूस्खलन के कारण मार्ग में कहीं फंस गया। उसके बाद उनका रामबन और ऊधमपुर पुलिस उन्हें राजमार्ग के साथ आसपास के क्षेत्रों में खोज रही है। साथ ही अस्पतालों और होटलों में भी उनका सुराग नहीं मिल पाया है।

रामबन जिला पुलिस को शनिवार को लखनऊ में उनके स्वजन से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार के तीन सदस्यों का सुराग न लगने की सूचना मिली थी। लखनऊ निवासी महमूद खान, उनकी पत्नी द्राक्षा खान और बेटा शाहनवाज खान कश्मीर जा रहे थे। महमूद अली खान हाल ही में इंडियन आयल कारपोरेशन से रिटायर हुए थे। शुक्रवार को उनकी वाट्सएप पर परिवार से अंतिम बार चैट हुई थी। इसमें बेटे ने लिखा था कि भूस्खलन के कारण वह रास्ते में बुरे फंस गए हैं और कश्मीर नहीं पहुंच पाए हैं। अभी रास्‍ते में ही अटके हैं। पिता की तबीयत भी खराब हो रही है।