Latest News नयी दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नई चाल, घातक API गोलियों के इस्तेमाल की कर रहे प्लानिंग


  • श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए नई और ज्यादा खतरनाक तरकीब निकाली है. खूफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि आर्मर पियरसिंग बुलेट्स यानि AP के बाद अब दहशतगर्द आर्मर पियरसिंग बुलेट्स (API) का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है, तो सुरक्षा बलों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो सकती है.

कई बार हो चुकी हैं बरामद

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तरफ से AP के इस्तेमाल की खबरें आती रही हैं, लेकिन अभी तक API के उपयोग के मामले कम ही देखे गए थे. कुछ वक्त पहले ही जम्मू के उधमपुर इलाके में ट्रक में सवार जैश के आतंकियों के पास से API बुलेट्स बरामद की गई थीं. इससे पहले इस तरह की गोलियों का इस्तेमाल अफगानिस्तान, सीरिया जैसे तनाव वाले क्षेत्रों में होता रहा है.

क्या होती है APIदरअसल, AP और API दोनों तरह की गोलियां बुलेटप्रूफ जैकेट को भेद सकती हैं. इसके बाद भी API को ज्यादा खतरनाक इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि टकराने के बाद इसमें आग लग जाती है और धमाका भी होता है. फिलहाल आतंकवादियों की इस साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.