Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में लापता पायलटों की खोज के लिए सेना ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी


  • जम्मू, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला में रंजीत सागर बांध झील में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकॉप्टर के दो लापता पायलटों की खोज के लिए सेना ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। पायलटों को तलाशने का अभियान मंगलवार को आठवें दिन भी जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पायलटों की तलाश के लिए 60 वर्गमीटर के क्षेत्र को चिह्नित किया गया है और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए केरल के कोच्चि से आए विशेष सोनार उपकरण की भी मदद ली जा रही है। सेना का बयान ऐसे वक्त आया है जब लापता पायलटों में से एक के छोटे भाई ने ”बचाव एवं तलाश अभियान की मंद गति” को लेकर नाराजगी जताई थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, ”सैन्य अधिकारी हेलीकॉप्टर की खोज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो दो पायलटों के साथ दुर्घटनाग्रस्त होकर रंजीत सागर बांध झील में गिर गया था। बांध 25 किलोमीटर लंबा, आठ किलोमीटर चौड़ा तथा 500 फुट से अधिक गहरा है।”