News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE ने SC को बताया- 12वीं की ऑप्शनल परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच की जा सकती हैं आयोजित


सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए ऑप्शनल एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही बोर्ड ने कोर्ट में बताया कि जब परीक्षा आयोजित करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी तभी बोर्ड द्वारा केवल मुख्य विषयों के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अतिरिक्त हलफनामा दायर किया जिसमें कहा गया कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच टेंटिवली रूप से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई ने कहा कि ऑप्शनल एग्जाम के मार्क्स को फाइनल माना जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 12वीं क्लास का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा.

केवल मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी
सीबीएसई के अनुसार, जब परीक्षा आयोजित करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी तभी बोर्ड द्वारा केवल मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.” इसके साथ ही बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, “हालांकि, इस परीक्षा में एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को उन लोगों के लिए अंतिम माना जाएगा जो इस परीक्षा को लेने का ऑप्शन चुनते हैं.”

लिखित एग्जाम के मार्क्स को फाइनल माना जाएगा
बोर्ड द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार जो छात्र रिजल्ट और मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे वे ऑप्शनल परीक्षा दे सकते हैं. इस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए लिखित एग्जाम के मार्क्स को फाइनल माना जाएगा. ऑप्शनल एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हालात सामान्य होने पर सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं सीबीएसई ने कोर्ट को विवाद निवारण तंत्र की भी जानकारी दी और कहा कि एक कमेटी परिणाम पर छात्रों की आपत्तियों का निपटारा करेगी.

बोर्ड ने सेकेंड चांस कंपार्टमेंट उम्मीदवार की परीक्षा को लेकर ये कहा
वहीं प्राइवेट या सेकेंड चांस कंपार्टमेंट उम्मीदवार के बारे में सीबीएसई ने कहा कि उनकी परीक्षाएं इस तरह से आयोजित की जाएंगी ताकि वे पिछले साल शीर्ष अदालत द्वारा अप्रूव शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के लिए असेसमेंट पॉलिसी के अंतर्गत आएं. सीबीएसई ने कहा कि उक्त मूल्यांकन नीति के अनुसार परिणाम घोषित किए जाएंगे.

आईसीएसई बोर्ड भी 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर देगा
इसी तरह आइसीएसई बोर्ड ने भी सर्वोच्च अदालत को बताया कि 12वीं का परिणाम 31 जुलाई के पहले घोषित कर दिया जाएगा. मूल्यांकन और रिजल्ट से संतुष्ट न रहने वाले छात्र सुधार व इम्प्रूवमेंट एग्जाम दे सकते हैं. रिजल्ट डिक्लेयर किए जाने के बाद जल्द से जल्द इम्प्रूवमेंट परीक्षा कराई जाएगी.