- जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले पहले से तेज होते दिख रहे हैं. आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला कर दिया. घटना श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट की है जहां आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में कुछ नागरिकों को भी चोटें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले में पांच नागरिक घायल हो गए हैं.
हांलाकि अब तक इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस या सेना की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है. वहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमला करने वाले आतंकी किस संगठन के हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरा बंदी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.