Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू : परिसीमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस नेे हिरासत में लिया


जम्मू, : परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तवी पुल की तरफ बढ़ने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने नाकाम बना दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और जिला पुलिस लाइन ले गई।

प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय चिब के नेतृत्व में कार्यकर्ता व क्लब जम्मू के बाहर इकट्ठे हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को भाजपा कार्यालय में तैयार किया जा रहा है और भाजपा अपने ही तरीके से काम कर रही है। लोगों को मीडिया से रिपोर्ट के बारे में पता चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि मौजूदा स्वरूप में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट मंजूर नहीं है। हमारी मांग है कि इस रिपोर्ट को लोगों के बीच लाया जाए। प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय चिब ने कहा कि परिसीमन आयोग के मुद्दे पर कांग्रेस पहले ही अपना रवैया स्पष्ट कर चुकी है। रिपोर्ट की जानकारी मीडिया के हवाले से लोगों को मिल रही है कि किन इलाकों को किस विधानसभा सीट में डाला गया है। हमारी मांग है कि आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और लोगों के बीच लाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है।