राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी ताई की हत्या कर शरीर को टुकड़ों में काट दिया और फिर उन्हें दिल्ली राजमार्ग के पास अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी ताई गायब है और फिर उसने अन्य रिश्तेदारों के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने खुलासा किया कि उसने 11 दिसंबर को अपनी चाची को हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा उर्फ अचत्य गोविंद दास (33) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शर्मा पिछले सात-आठ वर्षों से ‘हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा हुआ था। हालांकि, जयपुर में संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा अपनी मां की मृत्यु के बाद पिछले एक साल से सक्रिय नहीं था। शर्मा ने 11 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी ताई सरोज शर्मा (65) सुबह मंदिर गई थी और तभी से लापता हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके बयान भ्रामक थे, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस लेकर अपने घर से निकलते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदार ने उसे घर की रसोई के पास खून के धब्बे साफ करते हुए देखा था। इसके बाद, अनुज शर्मा को 13 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने कहा कि सरोज शर्मा, अनुज शर्मा के पिता के बड़े भाई की पत्नी थी और 1995 में अपने पति की मौत के बाद से उसके साथ रह रही थी। अनुज शर्मा की मां का पिछले साल निधन हो गया था। पुलिस ने कहा कि 11 दिसंबर को अनुज शर्मा के पिता इंदौर गए थे और आरोपी और पीड़िता घर में अकेले थे।अनुज दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे गरमागरम बहस हुई और उसने हथौड़े से ताई पर वार कर दिया। घटना किचन में हुई। पुलिस ने कहा कि आरोपी शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गया और मार्बल कटर से उसके आठ-दस टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शरीर के अंगों को एक सूटकेस में ले लिया और दिल्ली राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। शरीर के अधिकांश हिस्से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पेरिस देशमुख ने यह जानकारी दी। यह घटना 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या के समान है।
Related Articles
Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ाए 3 संदिग्ध, गिरफ्तार
Post Views: 403 नई दिल्ली, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है। एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट ने तीनों संदिग्धों को जांच के दौरान पकड़ा। सीआईएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उनकी जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने […]
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश को दी रोप-वे की सौगात,
Post Views: 8,579 मिर्जापुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले मिर्जापुर के साथ-साथ प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और पर्वत शृंखला पर निर्मित रोप-वे परियोजना का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि कई सालों […]
72वें जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी- आज लाखों माताओं ने यहां आकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया
Post Views: 581 नई दिल्ली, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के […]