Latest News करियर

जल्द जारी होगा जेईई मेन अप्रैल सेशन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


 जेईई मेन अप्रैल सेशन परीक्षा 2021 (JEE Main April admit card 2021) के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए (National Testing Agency, NTA) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन अप्रैल एडमिट कार्ड 11 अप्रैल, 2021 को जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करके हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।

JEE Main April 2021: एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए जेईई मुख्य आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज से JEE Main 2021 admit card” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद से एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। इसके बाद आवश्यक फ़ील्ड में जेईई मेन एडमिट कार्ड लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद से अब “Submit” टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद से जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 अप्रैल दिखाई देगा।

जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन मोड में 27, 28, 29 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके मुताबिक पहला सेशन सुबह 9 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ लाना होगा। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी।

बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा इस साल चार सत्रों में आयोजित की जा रही है। पहला सत्र 23 फरवरी, 24, 25 और 26 फरवरी को आयोजित किया गया था। इसका परीणाम 7 मार्च को आया था। वहीं एनटीए ने मार्च सेशन 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित किया गया था। वहीं अब अप्रैल व मई में अगले सत्र आयोजित किया जाएगा।