पटना

जहानाबाद: अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएँ : डीएम


जिलाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों ने लिया कोरोना का दूसरा डोज

जहानाबाद। कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण के तहत जिलापदाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना टीका का दूसरा डोज लिया। स्थानीय जीएनएम कॉलेज में अवस्थित टीकाकरण केंद्र पर जिलापदाधिकारी ने अपने नाम का सत्यापन करा कर कोविड-19 के टीके का दूसरा डोज लिया, जिसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने भी टीका लगवाया। मौके पर डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएँ और कोविड से सुरक्षित रहें।

टीका लगवाने वालों में जिलापंचायती राज पदाधिकारी गुलाब हुसैन, जिलाभू-अर्जनपदाधिकारी सत्यप्रकाश, विशेषकार्य पदाधिकारी सह जिलानजारत उप समाहर्ता संजीव जमुआर, जिला आपूर्तिपदाधिकारी अमलेंदु कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी चंदनकुमार, निदेश कडी आरडीए अमनप्रीत सिंह, प्रभारी जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निकिता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल है।