कोरोना प्रभावित परिवारों के अनाथ बच्चों तक पहुंचाई जाएगी राहत सामाग्री
जहानाबाद। समाहरणालय परिसर से कोविड-19 महामारी से परिवार के माता-पिता की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों के लिए सहायता स्वरूप राहत सामग्री किट उपलब्ध कराने को लेकर सामग्री वितरण वाहन को जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
कोविड-19 महामारी से कई परिवारों में बच्चों के माता-पिता तथा किसी एक की मृत्यु हो गई है, जिसके कारण उनके बच्चे अनाथ हुए हैं। इसके मद्देनजर समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सौजन्य से प्रभावित परिवारों के अनाथ बच्चों की सहायता हेतु राशन सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है।
केयर इंडिया के कर्मियों ने क्षेत्र में जाकर पीड़ित परिवारों का सर्वेक्षण कर 27 ऐसे परिवारों के बच्चों की पुष्टि की है तथा तत्काल प्रभाव से उन अनाथ बच्चों को लेकर राहत सामग्री केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिला अंतर्गत ऐसे 27 परिवारों को लेकर कुल 34 पैकेट राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 5 अथवा उससे कम परिवार वाले सदस्यों को एक राहत सामग्री किट तथा 5 से अधिक परिवार वाले सदस्यों को दो राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया जाना है।
इस मौके पर सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केयर इंडिया के डीआरयू एंड टीएल नीरज सिन्हा एवं नीरू राणा समेत तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।