पटना

जहानाबाद: डीएम ने रेलवे स्टेशन एवं नगर में किया मास्क चेंकिंग


कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड मे प्रासन

जहानाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि की रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में आज जिला पदाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया एवं नगर क्षेत्र का भ्रमण कर मास्क चेकिंग किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन का जांच करने हेतु कारगिल चौक, अंबेडकर चौक,  अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, तथा रेलवे स्टेशन परिसर तक का निरीक्षण किया गया।

उक्त जांच में मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल किया गया एवं सभी लोगों को सख्त हिदायत दी गई की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनना एवं हाथों को सैनिटाइज करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि काम ना होने पर भीड़भाड़ वाले बाजारों/सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक घूमने से बचे और अपने जीवन को सुरक्षित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्थित कोविड-19 के जांच दल द्वारा संधारित की जा रही पंजी का अवलोकन किया गया एवं यात्रियों के उद्गम एवं गंतव्य स्थान मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि की विस्तृत जानकारी अच्छी तरह अनुरक्षित रखने का निदेश दिया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनको ट्रैक किया जा सके। इसके साथ ही जहानाबाद जिले में आने वाली गाड़ियों की सारणी का आकलन करते हुए जिले में आने वाले यात्रियों का शत-प्रतिशत जांच करने का निर्देश दिया, तथा जांच टीम को किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की हिदायत दी।

उक्त निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, प्रभारी आपदा प्रबंधन सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी क्वॉरेंटाइन कोषांग, अंचल अधिकारी, जहानाबाद एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा कर्मी उपस्थित थे